Page - 4

Mohabbat Ki Adayein

हमें मोहब्बत की अदाएं, दिखाना नहीं आता
हमको महल आसमां पर, बनाना नहीं आता

ज़रा सा कच्चे हैं हम यारो इश्क़ के मसले में
हमें अपना चीर के सीना, दिखाना नहीं आता

है अंदर कितनी चाहत ये तो दिल जानता है,
हमको यूं तमाशा सरेआम, दिखाना नहीं आता

जाने लिखे हैं तराने कितने मुहब्बत पर हमने,
मगर यूं महफ़िलों में हमको, सुनाना नहीं आता

डरते हैं हम तो इस जमाना की बुरी नज़रों से,
मगर फिर भी हमें खुद को, छुपाना नहीं आता

हम तो वैसे ही हैं 'मिश्र' जैसे दिखते हैं ऊपर से,
मुखौटा वनावटों का हमको, लगाना नहीं आता

Zindagi Band Kitab Hai

मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब 📗 है,
जिसे आज तक किसी ने खोला 📖 नहीं,
जिसने भी खोला उसने पढ़ा नहीं,
जिसने पढ़ा उसने समझा नहीं,
और जो समझ सका वो मिला नहीं 😞

Kaun Sa Asli Hai

काश इंसान भी नोटों की तरह होता,
फिर उसको भी रौशनी की तरफ करके,
हम पहचान पाते कि कौन सा,
असली है और कौन सा नकली…

Matlabi Dunia Mein

इस 🙄 मतलबी दुनिया 🌎 में
जीना है तो सोते हुए भी पैर हिलाते 🦶 रहो,
वर्ना लोग मरा हुआ समझकर
जलाने 🔥 में देर नहीं लगाएंगे !

Nafrat Karne Wale

नफरत करने वाले भी
कमाल का हुनर रखते है!!
देखना भी नहीं चाहते,
और नजर भी हर वक़्त रखते हैं !! :)


Notice: ob_end_clean(): Failed to delete buffer. No buffer to delete in /home/desi22/desistatus/category.php on line 374