भैया कैसी तूने खबर सुनाई !
अब याद हमें तो नानी आई !
अब कैसे नोट ये बदले जाएँ,
चलो इन्हें अब आग दिखाएं,
अपना धंधा अब चौपट समझो,
आगे की अब आहट समझो,
ऊपर की सब गयी कमाई !
अब याद हमें तो नानी आई !
ईमान बेच कर किया इकठ्ठा,
उसका तो बैठ गया अब भट्टा,
अब घर का मंज़र नर्क हो गया,
इज़्ज़त का बेडा गर्क हो गया,
अब तक तो खाई खूब मलाई !
अब याद हमें तो नानी आई !
हम तो झटके में बेहाल हो गए,
कल के राजा कंगाल हो गए,
हम बड़े बड़े नोटों में खुश थे,
हर प्रकार के हमको सुख थे,
#मोदी ने कैसी ये गाज़ गिराई !
अब याद हमें तो नानी आई !

Leave a Comment


Notice: ob_end_clean(): Failed to delete buffer. No buffer to delete in /home/desi22/desistatus/view.php on line 331
0