Papa Ki Pari Ne

आखिर पापा की परी ने
रिप्लाई कर ही दिया कि :-
"भाई क्यों तंग कर रहे हो?
मैं भी लड़का ही हूँ !" 🙄
साला मेरा तो दुनिया से विश्वास ही उठ गया है !!!
आखिर पापा की परी ने
रिप्लाई कर ही दिया कि :-
"भाई क्यों तंग कर रहे हो?
मैं भी लड़का ही हूँ !" 🙄
साला मेरा तो दुनिया से विश्वास ही उठ गया है !!!
बीयर की जगह व्हिस्की की खपत बढ़ जाये
तो समझो बरसात आ गयी!
व्हिस्की की जगह रम की खपत बढ़ जाये
तो ठंड आ गयी!
रम की जगह बीयर अधिक बिकने लगे
तो समझो वापस गर्मी आ गयी!
ये है मौसम का पूरा चक्र!
बाकी मौसम विभाग वगैरह तो अंधविश्वास है !!!
मौसम विभाग वालों की भविष्यवाणी
सटीक थी कि "आंधी के साथ तूफान भी आयेगा"
🙄
बीवी मायके से आते हुए
अपनी माँ को साथ ले आई 😕
एक खूबसूरत लड़की एग्जाम हॉल में आकर बैठी,
उसे याद आया कि पेन लाना तो भूल ही गयी 🤔
इतने में एक छोटी सी लड़की दौड़ती हुई
उसकी तरफ आती है और
हाथ आगे कर कहती है…मम्मी पेन..
क्लास के सारे बच्चे आश्चर्यचकित होकर 😱
ओह मम्मी…🙄
संतूर-बंतूर का कोई कमाल नहीं है !
फेल हुई थी 8 बार 😂😂😂
वो झूठी निकली…😏 😪
मैंने उसे फ़ोन कर के पूछा
कहाँ हो..???
कहने लगी :- #सहेली के साथ…
लेकिन उसकी सहेली तो
मेरे साथ थी 🙄 🤔