Zindagi Se Hazaron Shikwe
हज़ारों शिकवे हैं ज़िन्दगी से,
किसी और से क्या शिकवा करें,
ग़म इतने रास आने लगे अब,
किसी और से ज़िकर क्या करें...
हज़ारों शिकवे हैं ज़िन्दगी से,
किसी और से क्या शिकवा करें,
ग़म इतने रास आने लगे अब,
किसी और से ज़िकर क्या करें...
आँखें मिलने पर कभी नज़रे झुकाते थे,
वो आज हमसे नज़रें चुराने लगे हैं,
खंडर हो चूका हमारे सपनों का मकां,
और वो महलों में घर सजाने चले हैं.😢
जब बच्चे नही होने पर
बच्चा 🤹 गोद ले सकते हैं?
फिर गर्लफ्रेंड नहीं होने पर
किसी की गर्लफ्रेंड 👯 को
गोद ले सकते हैं क्या ? 😏
दिल की धड़कन सिर्फ इतना बताती है
कि इंसान जिंदा है या नहीं,
पर आँखों की चमक ये बताती है
कि इंसान जी रहा है या नहीं.!
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो |