Mohabbatein Jo Dil Mein Hai
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो |
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो |
आँखों सेआंसू भी न निकले और नमी भी है…
उनकी याद भी साथ है और तन्हाई भी है
सांस तो साथ है मगर जिन्दगी नहीं,
हर सांस मे तू रहती भी है और तेरी कमी भी है
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ,
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है ,
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,
तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है...
तरबूज़ बेचने वाले लड़के से मैंने पूछा
कि तरबूज़ पर थपकी मारने से तुम्हे कैसे पता चलता है
कि ये मीठा और लाल निकलेगा???
वो बोला :- पता नही साहब,
मुझे मेरे पिताजी ने बताया था,
कि दो तरबूज़ पर थपकी मार के
तीसरा तरबूज़ ग्राहक को पकड़ा देना।
ग्राहक खुश हो जाता है।। 😜😜
"जिंदगी मे दो मित्र जरूर होने चहिये"
"एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी "
"जीत पक्की कर दे ....
"और दुसरा कर्ण जो हार सामने हो"
"फिर भी साथ ना छोड़े.....