Zindagi Band Kitab Hai
मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब 📗 है,
जिसे आज तक किसी ने खोला 📖 नहीं,
जिसने भी खोला उसने पढ़ा नहीं,
जिसने पढ़ा उसने समझा नहीं,
और जो समझ सका वो मिला नहीं 😞
मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब 📗 है,
जिसे आज तक किसी ने खोला 📖 नहीं,
जिसने भी खोला उसने पढ़ा नहीं,
जिसने पढ़ा उसने समझा नहीं,
और जो समझ सका वो मिला नहीं 😞
Ajnabiyon ke liye
apni muskaan ko
khoya nahin jata,
Bewafa logon ke liye
sari sari raat
roya nahi jata...
#दर्द कितना खुशनसीब है
मिलते ही अपनों की याद दिलाता है,
#दौलत कितनी बदनसीब है
मिलते ही लोग अपनों को भूल जाते हैं !!!
कोने में सिमटकर सोना चाहता हूँ,
जमाने से छिपकर रोना चाहता हूँ;
तुम्हें भुलाने की ऐसी जिद पकड़ी है,
जबरदस्ती किसी का होना चाहता हूँ !!!