Page - 54

Sara Din WhatsApp

Sara Din WhatsApp hindi funny status

हम तो बदनाम हुए हैं  इस कदर कि...
#Time देखने के लिए भी
मोबाइल बाहर निकालते हैं
तो लोग कहते हैं कि
ये दिन भर #WhatsApp चलाता रहता है।

Itni Ego Theek Nahi

Itni Ego Theek Nahi hindi funny status

इतनी #EGO ठीक नही है
धरी की धरी रह जायगी…
तू खड़ी खड़ी मुह फाड़ेगी
जब कोई और मुझे
i Love You कह जायगी… :D :P

Girl with Brain

एक लड़की स्कूटी ले के सब्जी मंडी गयी
लड़की – मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो
ठेलेवाला – सारे सड़े हुए ?
लड़की – हां सारे खराब अमरुद दे दो
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद
एक पॉलीथिन में भर दिये
लड़की – अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो
और साफ़ अमरुद में से 1 किलो दे दो
कौन कहता है लड़कियों में दिमाग नहीं होता

Jab Jane Lage Bazar

कान्धे पर लिये झोला जाने लगे बाजार
लाना था घर के लिए सब्जी भाजी अचार।
तभी श्रीमती जी आईं देख मुझे इठलाईं
तनीक नहीं सकुचाईं और धीरे से फरमाईं।
कहाँ चल दिये आप? कुछ तो बोलिये जनाब
सुन मैने मुख खोला सुमधुर स्वर में बोला।
प्रिये बाजार जाने की तैयारी है
किन्तु ऐन वक्त पर तुम्हें टोकने की  यह आखिर कैसी बीमारी है।
सुन कर नाम बिमारी का नथुने उनके फुलने लगे
अब तक थे जो बन्द मुंह हौले से खुलने लगे।
कड़क स्वर में बोलीं जाना है तो जाईये पर जल्दी आईयेगा,
रास्ते में किसी सौतन से नजरे न मिलाईयेगा।
देख तैल की धार मैं थोड़ा झल्लाया
चिल्ला न सका,  प्रेम से ये समझाया।
अरे भाग्यवान मैं कभी भी ऐसा दुस्कार्य न करूंगा
एक जन्म की बात क्या सात जन्म बस तेरा ही रहूँगा।
सुन कर बाते मेरी वो थोड़ा शर्माईं हस के वो फरमाईंं।
चलिए चलिए बाते बनाना यही आपका काम है
इसी लिए तो इस शहर में आपका इतना नाम है।
जाईये किन्तु जल्दी आईयेगा
सब्जी खरीदते वक्त मुफ्त का धनिया न भुल जाईयेगा।
जल्द आईये हम आपका इंतजार करेंगे
आज आपके लिए फिर से सोलह श्रृंगार करेंगे।
आपहीं से सलामत मेरीदुनिया यह संसार है
आपहीं पर न्योछावर मेरा तन मन सारा प्यार है।
सुन-सुन कर ये बाते अब तक तो मैं थक चूका था
सच कहूं गर हृदय से तो शायद मैं पक चूका था।
बोला भाग्यवान जाने भी दो वर्ना देर हो जायेगी
सब्जी अगर जो नहीं मिली फिर तूं क्या पकायेगी !!!

WhatsApp on Smartphone

पेशंन्ट : डॉक्टर साब सुस्ती रहती हैं,
हमेशा नींद ही आती रहती हैं।

डॉक्टर : ये लो स्मार्टफ़ोन
4G कनेक्शन के साथ
#WhatsApp इंस्टॉल कर लेना,
ठीक हो जाओगे.