Page - 79

GirlFriend ke paas hai to

क्या आपकी #GirlFriend के पास ये सब है !
सुलगता #जिस्म
#नशीली आँखे
थरथराते #होंठ
तो
:
:
:
ज्यादा उत्साहित न हों
क्यूंकि ये #डेंगू के लक्षण हो सकते हैं, तुरंत उसका इलाज़ कराएं :D :P
#DesiStatus द्वारा जनहित में जारी

Marriage Like Electric Wire

शादी करंट के तार की तरह होती हैं,
सही जुड़ जाये तो सारा जीवन #रोशन

और
गलत जुड़ जाये तो #जिंदगी भर झटके !!!

Dheere Dheere se meri zindagi

She - तुम Paidal क्यों आ रहे हो
#Auto से आना चाहिये था ना..

He - तुमने ही तो कहा था
धीरे-धीरे से मेरी #जिंदगी में आना :D :P

Girlfriend disturb sleeping boyfriend

GF ने BF को फोन किया।
लड़का (नींद में): हां बोलो।
.
लड़की (तुतलाकर) : Awwwww
मेला बाबू छोला है
:
:
लड़का (गुस्से में) : हां
और तू भटूरा है चल सोने दे ! :P

Hum Girlfriend Nahi Banate

दिल के आशियाने नहीं संजाते,
इश्क में नगमे नहीं गाते.
हमारी एक पसंद से ना टूट जाये हजारों दिल,
तभी तो हम कोई #GirlFriend नहीं बनाते :P