Page - 84

Sarfaroshi ki tamanna

Me : तेरा नाम क्या है ?
She : तमन्ना !
Me : तेरे पापा का नाम सरफरोशी है क्या ?
She : क्यों ?

Me : क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना
अब हमारे #दिल में है ... :D :P

Gajab ki lugai

वो लुगाइयाँ भी गजब होवें
जो पूरे 7-8 घंटें बैठके पुरे मोहल्ले की चुगली कर लिया करें
आर
बाद में यो कहके उठज्यां ..
खैर मरण दो उसने चाहे वो कुवें में डेह पड़ो उसते हमने के लेणा !!!

WhatsApp profile par apni photo

मुझे एक लड़की का #WhatsApp पर msg आया:-
"अपनी फ़ोटो WhatsApp प्रोफाइल पर मत डाला करो..."
.
मैंने पुछा: "क्यों...???"
.
वो बोली :-
.
.
.
.
लिपस्टिक से मेरा SmartPhone गन्दा हो जाता है.... :P

Dua Kyun Nahi Mangi

बीबी ने नमाज़ पढ़ कर हाथ उठाये
और दुआ मांगे बगैर ही नीचे कर लिए
शौहर : ये क्या .. दुआ नहीं मांगी ?
बीबी : मांगने लगी थी कि ,
अल्लाह आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे
फिर सोचा
कहीं मैं ही ना निपट जाऊं :/

Olx pe adv dekh kar

आज #Olx पे ये एड देख के आँखें भर आयीं...
For Sale:
:
:
शादी का शेरवानी सूट.!!
न्यू कन्डीशन.!!
सिर्फ
एक बार वो भी गलती से पहना हुआ.!!