Wo Pyar Kaisa?
जो बदल जाये वो यार कैसा
जो छोड़ जाये वो साथ कैसा
लोग तो कहते हैं तुझे
फिर से प्यार हो जायेगा
लेकिन जो फिर से
हो जाये वो प्यार कैसा ???
जो बदल जाये वो यार कैसा
जो छोड़ जाये वो साथ कैसा
लोग तो कहते हैं तुझे
फिर से प्यार हो जायेगा
लेकिन जो फिर से
हो जाये वो प्यार कैसा ???
किसी के दीदार को तरसता है
किसी के इंतज़ार में तड़पता है
ये दिल भी क्या अजीब चीज़ है
जो होता है खुद का... मगर...
किसी और के लिए धड़कता है 💗
ये नज़र भी कमाल कर गई,
तेरी मेरी मोहब्बत सर-ऐ-आम कर गई
अब तो लोग भी राह चलते पूछते है हमसे,
तेरी चाहत हमें बदनाम कर गई !!!
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में 😍 छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही 💝