Tumhe ishq ka rog na ho jaye
मेरी उलझनों मे इस कदर ना पड़ना ऐ दोस्त,
कहीं उसे सुलझाने मे तुम्हे भी इश्क का रोग ना हो जाए।
मेरी तो हर रात कटती है यूँ ही जागते हुए,
कही फिर हर रात तुम्हे भी यूँ ही तडपाये ।।
मेरी उलझनों मे इस कदर ना पड़ना ऐ दोस्त,
कहीं उसे सुलझाने मे तुम्हे भी इश्क का रोग ना हो जाए।
मेरी तो हर रात कटती है यूँ ही जागते हुए,
कही फिर हर रात तुम्हे भी यूँ ही तडपाये ।।
खुद कुछ ना कर पाओ, तो चाहतों को दबाना बेहतर है
अपनों पर भरोसा उठ जाये, तो गैरों का सहारा बेहतर है
अब उम्र नहीं पछताने की,
बस बचे खुचे इस जीवन को ऐसे ही बिताना बेहतर है
Jise jyada hamne karib samjha wahi hamse door ho gya,
Jab hua unki doori ka ehsaas hame, Dil toot kar hamara choor ho gya
bewafai ka ilzaam aaya sir hamare,
sare sheher mein hamara hi naam #BEWAFA mashhoor ho gya :(
मैं तो बस एक बुत हूँ जिसमें कोई भी अहसास नहीं
कितने तूफ़ां गुज़र गये मुझे इसका भी आभास नहीं
कितनों ने मुझ पर कूड़ा फैंका कितनों ने आघात किये
फिर भी में खामोश खड़ा सब देख रहा संताप लिये
कितनों ने मुझको प्यार दिया कितनो ने नफरत से देखा
सब भूल गया, कुछ याद नहीं, कुछ रखा नहीं मैने लेखा :(
Ho Sakta Hai Humne Anjaane Me Unhe Rula Diya
Unhone Duniya Ke Kehne Par Hume Bhula Diya
Hum To Waise Bhi Akele The
Kya Hua Agar Unhone Ehsaas Dila Diya!!! :(