Mil Jaye Khuda to puchunga
मेरी जैसी तक़दीर कहीं, ढूढे भी नहीं मिलती है
मुझे प्यार के बदले में, हमेशा रुलाई मिलती है
गर कहीं मुझे मिल जाये खुदा तो पूंछूगा,
उसको मुझे सताने में, कितनी खुशी मिलती है...
मेरी जैसी तक़दीर कहीं, ढूढे भी नहीं मिलती है
मुझे प्यार के बदले में, हमेशा रुलाई मिलती है
गर कहीं मुझे मिल जाये खुदा तो पूंछूगा,
उसको मुझे सताने में, कितनी खुशी मिलती है...
अपने नसीब में, अपनों का सहारा नहीं दोस्तो
कितना ही दिल लुटाऊँ, कोई हमारा नहीं दोस्तो
बड़ा ही खुदगर्ज़ समंदर है ये दुनिया,
कितने ही पैर पटको, कोई किनारा नहीं दोस्तो...
क्या सोच कर उसे दिल में बसाया हमनें
क्यों उसका हुस्न दिल पर लगाया हमने
उस पत्थर दिल ने बदल दिया रुख अपना
अफसोस कि बेवफा को अपना बनाया हमने
वो सोचते हैं कि हमें ग़म नहीं फुरक़त का
कैसे कहें कि खूब आँसुओं को बहाया हमने
उसने दिल चूर कर दिया वफा को भूल कर
पर किसी को हाल ए दिल नहीं बताया हमने
प्यार में धोखा कोई नई बात नहीं दोस्तो
इस धोखे के नाम पर सब कुछ गंवाया हमने...
अपने बदनसीब का, हम इज़हार किस पे करें
कोई नहीं अपना सा, दिल बेक़रार किस पे करें
धोखा ही धोखा है जमाने में दोस्तो,
इस भरी दुनिया में, हम ऐतबार किस पे करें...
Kitab-E-Ishq Padh Rhe The.
Mera B Nam Usme Juda Mila.
Maine apne Nam Ka Panna Khola.
Kismat Dekho Wahi Panna FATA Hua mila... :(