Jhoothe Hain Ye Rishte Nate
अपनों के ज़ुनून में सपनों को मिटा दिया हमने,
रिश्तों की चाह में खुद को भी मिटा दिया हमने
जब तक जान पाते कि झूठे हैं ये नाते रिश्ते,
उनकी कुटिल चालों में सब कुछ मिटा दिया हमने
अपनों के ज़ुनून में सपनों को मिटा दिया हमने,
रिश्तों की चाह में खुद को भी मिटा दिया हमने
जब तक जान पाते कि झूठे हैं ये नाते रिश्ते,
उनकी कुटिल चालों में सब कुछ मिटा दिया हमने
zindagi ke safar ki manzil hai maut,
milti hai zindagi to aati hai maut,
hasna hai zindagi to rona hai maut.
chalna h zindagi to rukna hai maut,
har aashiq ki zindagi ki manzil hai maut..
चाँदनी रात है फिर भी, अमावस नज़र आती है
मंद पवन की चाल भी, तूफान नज़र आती है
खुदा का इंसाफ देख कर दिल उदास है मेरा,
फूल खिले हैं पर उनमें भी, उदासी नज़र आती है
एक फूल जो कल तक महका था जिस डाली पर,
आज वो उसकी याद में, रोती सी नज़र आती है
कहीं खुशी की बयार बहती नहीं दिखती या खुदा,
जिधर देखता हूँ बस, पीड़ा ही पीड़ा नज़र आती है
वही गर्दिशें वही मुश्किलें बरकरार हैं आज भी
वही बेचैनियां वही हसरतें बरकरार हैं आज भी
कोशिश थी कि भूल जाऊँ तेरी बेवफाई मैं,
फिर भी तेरे दिये वो गम बरकरार हैं आज भी
खुशी के कुछ पल गुजारे थे साथ मैने कभी
हसीन लमहों की चंद यादें बरकरार हैं आज भी
न जाने कितने रंग बदले हैं अब तक तूने
पर मेरे वही रंग और रूप बरकरार हैं आज भी
Bohat hi shaunk tha unhe
mera aashiyana dekhne ka"!!"
.
"!!"Aye khuda"!!" !
.
Dekhi jab meri gareebi
to rasta badal liya...