Main Pilot Hoon
एक लेडी इंटर्व्यू देने गई
इंटर्व्यूअर – क्या करती हैं आप 🤔 ?
लेडी – मैं #पायलट हूँ 😊
इंटर्व्यूअर – क्या उड़ाती हैं आप 🙄 ?
लेडी – पति के पैसे 💲 😜 😂
एक लेडी इंटर्व्यू देने गई
इंटर्व्यूअर – क्या करती हैं आप 🤔 ?
लेडी – मैं #पायलट हूँ 😊
इंटर्व्यूअर – क्या उड़ाती हैं आप 🙄 ?
लेडी – पति के पैसे 💲 😜 😂
नफ़रत थी दिल में, तो इज़हारे प्यार क्यों कर बैठे,
#मोहब्बत के नाम पर, ज़िंदगी निसार क्यों कर बैठे !
जब छोड़ के ही भागना था बीच रस्ते से अय दोस्त,
तो फिर चलने का साथ मेरे, इक़रार क्यों कर बैठे !
जिधर देखो उधर दुश्मन ही तो दुश्मन हैं जहान में,
फिर बेताबियाँ के चलते, खुद पर वार क्यों कर बैठे !
जब पता ही था कि मंज़िलें आसान नहीं हुआ करतीं,
फिर दरम्याने सफर, दिल को बेक़रार क्यों कर बैठे !
चाहतों के मसले पे दिल को संभाल कर रखिये "मिश्र",
अरे आसमां की चाहत में, सितारों से रार क्यों कर बैठे !
एक दिन एक #शिक्षक पैसे निकालने
#ATM गए तो ATM ख़राब था ।
चेक बुक उनके पास थी
तो बैंक चले गए
एक हजार का चेक भरकर कैशियर को दिया,
कैशियर बोला सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा ।
शिक्षक ने दूसरा चेक छह हजार का भरा
तो कैशियर ने छह हजार शिक्षक को दे दिए।
अब शिक्षक ने एक हजार जेब में रखे
और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी ।
अब #कैशियर काट खाने वाली नजरों से घूर रहा था 🙄
शिक्षक बोले :- ये जो नियम बनाने वाले हैं न
उनको ट्यूशन मैंने ही पढ़ाया था ,
बोल देना ….सर आये थे 😜
नोट : सच्ची घटना पे आधारित
औरतो का #दिल 💔
सही मायनों में कब टूटता है
जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट
मोहल्ले की काम वाली
को पहने देखती है 😜 😂