Bypass ho gayi
मुन्ना दौड़ा दौड़ा आकर बोला:
पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई !
अरे, सुबह देखा तब तो ठीक थे 🤔
तुरंत फोन लगाया तो पता चला कि...
.
.
.
.
.
.
.
उनकी काम वाली बाई... 10वीं पास हो गई है 😀 😂
मुन्ना दौड़ा दौड़ा आकर बोला:
पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई !
अरे, सुबह देखा तब तो ठीक थे 🤔
तुरंत फोन लगाया तो पता चला कि...
.
.
.
.
.
.
.
उनकी काम वाली बाई... 10वीं पास हो गई है 😀 😂
असली दोस्त गणितज्ञ होना चाहिए,
जो खुशियों में गुणा कर दें,
दुःखों में भाग दें,
बुराइयों को घटा दें,
और गुणों को जोड़ दें...
ਤੂੰ ਸੋਚੇਂਗੀ ਮੈਂ ਭੁੱਲ ਗਿਆ ਹਾਂ,
ਤੈਨੂੰ ਏਸ ਜਨਮ ਵਿੱਚ ਭੁੱਲ ਨਹੀਂ ਸਕਦਾ
ਨਿੱਤ ਹੰਝੂ ਬਣ ਕੇ ਡੁੱਲਦਾ ਹਾਂ,
ਹੁਣ ਹੋਰ ਕਿਸੇ ਤੇ ਡੁੱਲ ਨਹੀਂ ਸਕਦਾ !!!
शाम ख़ामोश है...
पेड़ों पे उजाला कम है,
लौट आए हैं सभी...
पर एक परिंदा कम है 😔
.
.
.
.
इन पंक्तियो में कवि
उस कमीने का इंतज़ार कर रहा है,
जिसको बोतल लेने भेजा था 😂😂😂
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,,,
हासिल उन्हें ही होती है सफलता,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते,,,