Anu Sandhu

1038
Total Status

I am thinking that you are thinking

When you’re thinking

that I’m thinking of you,

I’m thinking

you’re thinking of me…

Train mein Pappu ko maachis chahiye

पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था।

उसने सामने खड़े आदमी की जेब में हाथ डाला।
आदमी ने ये देखा और गुस्से से चिल्लाकर बोला।

आदमी: तुमने मेरी जेब में हाथ क्यों डाला?
पप्पू मुस्कुराते हुए बोला, "मुझे माचिस चाहिए थी, इसलिए।"

आदमी हैरानी से, "अबे, पर तुम मुझसे मांग भी तो सकते थे ना?"
पप्पू: पर मैं अजनबियों से बात नहीं करता.... :D :P

Duniya ka sabse murakh bachcha

एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,
"ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ।"

नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का,
तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा, "बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?"

बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।

नाई ने कहा, "मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला
तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।"

ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?

बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया,
"अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म...
2 रूपए मिलने भी बंद हो जायेंगे... :D :P

Jung Mein Santa Ne Machardani Pehni

Jung Mein Santa Ne Bullet Proof
Jacket Ki Jagah Machardani Pehni...
.
.
.
.
Banta - Aisa Kyun?
Santa - jis mein Machhar Nahi Ghuss Sakta
Usmein Goli Kaise Ghusegi Yaar. :D :P

First Love Versus Last Love

First #Love is important
But Last #Love is very important

Because first #Love changes the Nature
And Last #Love changes the #Life!