I am thinking that you are thinking
When you’re thinking
that I’m thinking of you,
I’m thinking
you’re thinking of me…

When you’re thinking
that I’m thinking of you,
I’m thinking
you’re thinking of me…
पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था।
उसने सामने खड़े आदमी की जेब में हाथ डाला।
आदमी ने ये देखा और गुस्से से चिल्लाकर बोला।
आदमी: तुमने मेरी जेब में हाथ क्यों डाला?
पप्पू मुस्कुराते हुए बोला, "मुझे माचिस चाहिए थी, इसलिए।"
आदमी हैरानी से, "अबे, पर तुम मुझसे मांग भी तो सकते थे ना?"
पप्पू: पर मैं अजनबियों से बात नहीं करता.... :D :P
एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,
"ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ।"
नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का,
तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा, "बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?"
बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।
नाई ने कहा, "मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला
तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।"
ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?
बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया,
"अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म...
2 रूपए मिलने भी बंद हो जायेंगे... :D :P
Jung Mein Santa Ne Bullet Proof
Jacket Ki Jagah Machardani Pehni...
.
.
.
.
Banta - Aisa Kyun?
Santa - jis mein Machhar Nahi Ghuss Sakta
Usmein Goli Kaise Ghusegi Yaar. :D :P