Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Apne kal ko barbad mat kar

उजड़े हुए गुलशन को, फिर से आबाद मत कर
उसके हसीन फूलों को, तू फिर से याद मत कर
जी ले जिंदगी को मन मार कर यूं ही ,
तू अपने हसीन कल को, फिर से बर्बाद मत कर.....

Zindagi mein har waqt aata hai

घर बनाने में वक़्त लगता है, पर मिटाने में पल नहीं लगता
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं, पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में, पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता
जो कमाता है महीनों में आदमी, उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी, पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में, जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में, वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता...

Toote huye dil ki aas kya

टूटे हुए दिल को, संभलने की आस क्या रखिये
कितना खोया है #ज़िंदगी में, हिसाब क्या रखिये
चेहरे पे ग़म बिठा कर क्या मिलेगा दोस्तो,
अपने अज़ाब अपने हैं, औरों को उदास क्या रखिये...

Husan ka jalwa kab tak chalega

किसी के हुस्न का जल्वा, कब तक चलेगा क्या पता
जब ढल जायेगा यौवन, तब क्या बचेगा क्या पता
बस खुशबू रहेगी फूल की ज़ेहन में दोस्तो,
उसका रंग ओ जमाल, कब तक बचेगा क्या पता
सूरत पे मरने वालो ज़रा सीरत को जानिये ,
यूं चार दिन की चाँदनी में, क्या मिलेगा क्या पता...

Zindagi ek imtihan hai

मुंह चुराना आफतों से बड़ा आसान होता है
हर कदम ज़िंदगी का एक इम्तिहान होता है
मायूस बैठने से कुछ भी हासिल नहीं यारो,
सिकन्दर के कदमों में सारा जहान होता है...