Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Mukhaute nahi Seerat badlo

फ़ितरत बदल कर देखो, किस्मत ख़ुद बदल जाएगी
नीयत बदल कर देखो, ये दुनिया ख़ुद बदल जायेगी
मुखौटे बदलने की ज़रूरत नहीं दोस्तो,
सीरत बदल कर देखो, ये ज़िंदगी ख़ुद बदल जायेगी...

Haseen sapne sajate raho

जो गुज़र गया उसको, ज़रा भुला कर तो देखिये
जो मौका है तेरे सामने, ज़रा भुना कर तो देखिये
कल की तस्वीर बदल जायेगी ख़ुद व ख़ुद,
ज़िंदगी के हसीन सपने, ज़रा सजा कर तो देखिये....

Pyar Apno Ka Naa Mila

दुनिया के हसीन सपने, हमारी पलकों में झाँकते रहे
हम सच बनाने के लिये, जमाने का गुबार फांकते रहे
बिना मांगे ग़म तो देता रहा ख़ुदा हमको,
पर ना दिया प्यार अपनों का, जो हर वक़्त मांगते रहे...

Humne Gamo Se Dosti Kar Li

न मिले गुलशन में फूल, तो कांटों से दोस्ती कर ली
हमने खुशियों की तलाश में, ग़मों से दोस्ती कर ली
देखते ही रह गये गुज़रता हुआ कारवां हम,
आखिर न आया दिलवर, तो इंतज़ार से दोस्ती कर ली...

Pyar ka jazba baaki hai

जब कोई रिश्ता नहीं तो फिर टोकते क्यों हैं
मैं जिधर जाऊँ मेरी मर्ज़ी मुझे रोकते क्यों हैं
जब ज़िंदगी की राहें हो गयीं अलग अलग
फिर क्या है मेरी मंज़िल मुझसे पूछते क्यों हैं
खुद ही तोड़ दिया #मोहब्बत का धागा यूं ही
फिर अकेले बैठ कर मेरी बातें सोचते क्यों हैं
प्यार का जज़्बा बाकी है अब भी उनमें
वर्ना मुश्किल के हर ठौर पर वे पहुंचते क्यों हैं...