Mukhaute nahi Seerat badlo
फ़ितरत बदल कर देखो, किस्मत ख़ुद बदल जाएगी
नीयत बदल कर देखो, ये दुनिया ख़ुद बदल जायेगी
मुखौटे बदलने की ज़रूरत नहीं दोस्तो,
सीरत बदल कर देखो, ये ज़िंदगी ख़ुद बदल जायेगी...

फ़ितरत बदल कर देखो, किस्मत ख़ुद बदल जाएगी
नीयत बदल कर देखो, ये दुनिया ख़ुद बदल जायेगी
मुखौटे बदलने की ज़रूरत नहीं दोस्तो,
सीरत बदल कर देखो, ये ज़िंदगी ख़ुद बदल जायेगी...
जो गुज़र गया उसको, ज़रा भुला कर तो देखिये
जो मौका है तेरे सामने, ज़रा भुना कर तो देखिये
कल की तस्वीर बदल जायेगी ख़ुद व ख़ुद,
ज़िंदगी के हसीन सपने, ज़रा सजा कर तो देखिये....
दुनिया के हसीन सपने, हमारी पलकों में झाँकते रहे
हम सच बनाने के लिये, जमाने का गुबार फांकते रहे
बिना मांगे ग़म तो देता रहा ख़ुदा हमको,
पर ना दिया प्यार अपनों का, जो हर वक़्त मांगते रहे...
न मिले गुलशन में फूल, तो कांटों से दोस्ती कर ली
हमने खुशियों की तलाश में, ग़मों से दोस्ती कर ली
देखते ही रह गये गुज़रता हुआ कारवां हम,
आखिर न आया दिलवर, तो इंतज़ार से दोस्ती कर ली...
जब कोई रिश्ता नहीं तो फिर टोकते क्यों हैं
मैं जिधर जाऊँ मेरी मर्ज़ी मुझे रोकते क्यों हैं
जब ज़िंदगी की राहें हो गयीं अलग अलग
फिर क्या है मेरी मंज़िल मुझसे पूछते क्यों हैं
खुद ही तोड़ दिया #मोहब्बत का धागा यूं ही
फिर अकेले बैठ कर मेरी बातें सोचते क्यों हैं
प्यार का जज़्बा बाकी है अब भी उनमें
वर्ना मुश्किल के हर ठौर पर वे पहुंचते क्यों हैं...