Zindagi mein Har kisi ko nasib nahi
ज़िंदगी में हर किसी को, हर चीज़ नसीब नहीं होती
किसी को मकां तो किसी को, दुकां #नसीब नहीं होती
जिल्लतों के अलावा क्या रखा है ज़िंदगी में,
हर किसी को ऊपर वाले की, दुआ नसीब नहीं होती
ज़िंदगी में हर किसी को, हर चीज़ नसीब नहीं होती
किसी को मकां तो किसी को, दुकां #नसीब नहीं होती
जिल्लतों के अलावा क्या रखा है ज़िंदगी में,
हर किसी को ऊपर वाले की, दुआ नसीब नहीं होती
जहाँ कभी तस्वीर बसा करती थी उनकी,
आज वो दिल खाली और सुनसान पड़ा है
ग़म के सायों ने घर कर लिया है अपना,
अब तो हर कोने में दर्द का सामान पड़ा है
कभी ये धड़कता था उनका नाम लेने भर से ,
पर आज उनकी कशिश से अनजान पड़ा है
जो दिल कभी रोशन था तस्वीर से उनकी
आज वो अंधेरे में गुमसुम सा बेजान पड़ा है... :(
उम्र गुज़र गयी किसी का दिल दुखाना नहीं आया
झूठ और फरेब से सनी कहानी सुनाना नहीं आया
सोचता हूँ कि वो कितने बदनसीब इंसान थे,
जिन्हें हम जैसे इंसान से रिश्ता बनाना नहीं आया...
एक दिन हम तुमसे दूर हो जायेंगे
अंधेरी गलियों में यूं ही खो जायेंगे
आज हमारी फिक्र नहीं है आपको,
कल से हम भी बेफिक्र हो जायेंगे...
नसीब में क्या कुछ लिखा है, ये किसी को क्या पता
खुदा के दिल में क्या बसा है, ये किसी को क्या पता
प्यार भी मिलता है सिर्फ अच्छे नसीब से,
अब किसके नसीब में प्यार है, ये किसी को क्या पता