Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Zindagi mein Har kisi ko nasib nahi

ज़िंदगी में हर किसी को, हर चीज़ नसीब नहीं होती
किसी को मकां तो किसी को, दुकां #नसीब नहीं होती
जिल्लतों के अलावा क्या रखा है ज़िंदगी में,
हर किसी को ऊपर वाले की, दुआ नसीब नहीं होती

Dil gumsum sa bejaan pada hai

जहाँ कभी तस्वीर बसा करती थी उनकी,
आज वो दिल खाली और सुनसान पड़ा है
ग़म के सायों ने घर कर लिया है अपना,
अब तो हर कोने में दर्द का सामान पड़ा है
कभी ये धड़कता था उनका नाम लेने भर से ,
पर आज उनकी कशिश से अनजान पड़ा है
जो दिल कभी रोशन था तस्वीर से उनकी
आज वो अंधेरे में गुमसुम सा बेजान पड़ा है... :(

Dil dukhana nahi aaya

उम्र गुज़र गयी किसी का दिल दुखाना नहीं आया
झूठ और फरेब से सनी कहानी सुनाना नहीं आया
सोचता हूँ कि वो कितने बदनसीब इंसान थे,
जिन्हें हम जैसे इंसान से रिश्ता बनाना नहीं आया...

Hum Bhi Befikar ho jayenge

एक दिन हम तुमसे दूर हो जायेंगे
अंधेरी गलियों में यूं ही खो जायेंगे
आज हमारी फिक्र नहीं है आपको,
कल से हम भी बेफिक्र हो जायेंगे...

Kiske Naseeb Mein Pyar Hai

नसीब में क्या कुछ लिखा है, ये किसी को क्या पता
खुदा के दिल में क्या बसा है, ये किसी को क्या पता
प्यार भी मिलता है सिर्फ अच्छे नसीब से,
अब किसके नसीब में प्यार है, ये किसी को क्या पता