Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Ye Mohabbat ajeeb hai yaaro

चाँदनी चकोर को दीवाना बना देती है
मुस्कराती शमा पतंगे को जला देती है
ये #मोहब्बत भी अजीब शै है यारो,
जो हंसने की चाह में रोना सिखा देती है...

Waqt se upar koi nahin

वक़्त का क्या पता, कौन सा वो ग़ुल खिला दे
आज जो ऊँचा खड़ा है, कल उसे धरती दिखा दे
वक़्त की कनीज़ है हर चीज दुनिया की,
जब चाहे ऊपर बिठा दे, जब चाहे नीचे गिरा दे...

Waqt har zakham mita deta hai

वक़्त का मरहम, हर ज़ख्म मिटा देता है
वो जमाने से मिला, हर गम भुला देता है
जिनकी याद में महीनों बहाते हैं हम आँसू,
वक़्त अपनी ग़र्द में, उनको भी छुपा देता है
लगता है कि न जी सकेंगे उनके बिना हम,
पर खामखा का वहम भी, वक़्त मिटा देता है
ये आना और जाना तो चलन है दुनिया का,
पर वक़्त का चाबुक हमें, जीना सिखा देता है...

Jhoothe Hain Ye Rishte Nate

अपनों के ज़ुनून में सपनों को मिटा दिया हमने,
रिश्तों की चाह में खुद को भी मिटा दिया हमने
जब तक जान पाते कि झूठे हैं ये नाते रिश्ते,
उनकी कुटिल चालों में सब कुछ मिटा दिया हमने

Jo Naseeb Mein Hai Mil Jayega

जब गर्दिश के भंवर में फंस जाओ,
तो धैर्य का दामन मत छोड़ो
जब खुशियों का सहारा मिल जाये,
तो अपनों का दामन मत छोड़ो
चाहे संकट आये या खुशियाँ बरसें,
पर यारों का दामन मत छोड़ो
जो है नसीब में वो मिल जाएगा,
पर ईमान का दामन मत छोड़ो...