Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Nafrat Mein Bhi Pyar Talask Karo

ग़र्दिश के गहरे सागर में से, बस खुशी का रतन तलाश करो
पतझड़ के भीषण मौसम में भी, फूलों की बहार तलाश करो
ग़म के साये दूर करो नफरत से क्या मिलना यारो,
नफरत के बहते दरिया में भी, एक प्यार की धार तलाश करो

Mere Shehr Ko Bacha Ke Nikal Jao

हवाओ सावधान, अपना रास्ता बदल कर निकल जाओ
ना बदल सको दिशा, तो शहर के ऊपर से निकल जाओ
फिज़ाओं में ज़हर घोल रही है हैवानियत,
मेहरवानी होगी अगर, मेरे शहर को बचा के निकल जाओ

Sache Dost Hi Sath Nibhate Hain

जब समय खराब आता है, तो अपने खिसक जाते हैं
जब जहाज डूबता है, तो पहले चूहे खिसक जाते हैं
सच्चे #दोस्त ही साथ निभाते हैं अंजाम तक,
पर समय को ताड़ कर, फ़ालतू दोस्त खिसक जाते हैं

Pyar Karne wale Bahut Mil Jayenge

प्यार खरीदने वाले भी, तुम्हें अनेक मिल जायेंगे
ख्वाब दिखाने वाले भी, तुम्हें अनेक मिल जायेंगे
हम जैसा कद्र दान नहीं मिलेगा जमाने में,
तुम्हें धोखा देने वाले, एक नहीं अनेक मिल जायेंगे

Zindagi jina patthron se sikho

इस फरेबी दुनिया में लोग, यूं ही दिल तोड़ देते हैं
दोस्ती जैसे विश्वास का भी, वे विश्वास तोड़ देते हैं
जिंदगी जीना तो उन पत्थरों से सीखो यारो,
जो खुद को भी मिटा कर, टूटे पुलों को जोड़ देते हैं