Jeete ji sahara mil nahi sakta
जब तक सांस है किसी का सहारा मिल नहीं सकता
खुद ही तैरना होगा वरना किनारा मिल नहीं सकता
यहाँ तो मरने पर ही कांधा देने आते हैं लोग,
जीते जी किसी के काँधे का सहारा मिल नहीं सकता
जब तक सांस है किसी का सहारा मिल नहीं सकता
खुद ही तैरना होगा वरना किनारा मिल नहीं सकता
यहाँ तो मरने पर ही कांधा देने आते हैं लोग,
जीते जी किसी के काँधे का सहारा मिल नहीं सकता
दिल का प्रश्न :
मेरे इस प्यार में तुमने क्या कमी पायी है
क्यों मुझे बेज़ार करने की कसम खायी है
तुम्हारी इबादत करते हुए थक गया है दिल
आखिर किस गुनाह की मैने सज़ा पायी है
दिमाग का उत्तर:
मैने तुम्हारे प्यार में न कोई कमी पाई है
न तुम्हारे दिल को दुखाने की सोच आई है
पर सिर्फ प्यार से ही ज़िंदगी कैसे चलेगी,
तुम्हारे घर में तो सिर्फ एक टूटी चारपाई है
प्यार का रास्ता आँखों से होकर गुजरता है
क्योंकि हुस्न आँखों से ही दिल में उतरता है
दिल का पसीना भी आँखों से बाहर आता है
बेचैनी का अक्स भी आँखों में नज़र आता है
अगर कातिल निगाहों की मेहरबानी ना होती
तो #प्यार के फरिश्तों की कोई कहानी ना होती
इन आँखों के जल्बों ने बड़े ही गुल खिलाये हैं
बाकी नज़र के जादू ने पत्थर से दिल हिलाये हैं
आँखें बेचैन रहती हैं, उनको पलकों में छुपाने के लिये
मन तड़पता रहता है, बस उनका प्यार पाने के लिये
दिल की हालत मत पूछो यारो,
रात दिन आंसू बहाता है, इस ज़ालिम जमाने के लिये
दूल्हों की मंडी सजा रखी है खरीदने वाले चले आइये
हर किस्म के दूल्हे मिलते हैं अपना #नसीब आज़माईये
चले आइये अपनी औकात से भी ज्यादा बोली लगाइये
मौका मत गँवाइए चाहे घर बेच कर ही क्योंग न आइये
जाइये जाइये कहीं से भी बस नोटों के बंडल ले आइये
विक्रेता को कन्या की काबिलियत नहीं बस नोट चाहिये
ज्यादा वेतन वाला छांटिये चाहे डिग्री वाला ले जाइये
ऊँची बोली लगाइये और काम का दूल्हा उठा ले जाइये
आइये आइये आइये, चले आइये ..............