Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Jeete ji sahara mil nahi sakta

जब तक सांस है किसी का सहारा मिल नहीं सकता
खुद ही तैरना होगा वरना किनारा मिल नहीं सकता
यहाँ तो मरने पर ही कांधा देने आते हैं लोग,
जीते जी किसी के काँधे का सहारा मिल नहीं सकता

Dil ko dimag ka uttar

दिल का प्रश्न :
मेरे इस प्यार में तुमने क्या कमी पायी है
क्यों मुझे बेज़ार करने की कसम खायी है
तुम्हारी इबादत करते हुए थक गया है दिल
आखिर किस गुनाह की मैने सज़ा पायी है
दिमाग का उत्तर:
मैने तुम्हारे प्यार में न कोई कमी पाई है
न तुम्हारे दिल को दुखाने की सोच आई है
पर सिर्फ प्यार से ही ज़िंदगी कैसे चलेगी,
तुम्हारे घर में तो सिर्फ एक टूटी चारपाई है

Pyar Ka Rasta Aankhon Se

प्यार का रास्ता आँखों से होकर गुजरता है
क्योंकि हुस्न आँखों से ही दिल में उतरता है
दिल का पसीना भी आँखों से बाहर आता है
बेचैनी का अक्स भी आँखों में नज़र आता है
अगर कातिल निगाहों की मेहरबानी ना होती
तो #प्यार के फरिश्तों की कोई कहानी ना होती
इन आँखों के जल्बों ने बड़े ही गुल खिलाये हैं
बाकी नज़र के जादू ने पत्थर से दिल हिलाये हैं

Dil Ki Haalat Mat Pucho Yaro

आँखें बेचैन रहती हैं, उनको पलकों में छुपाने के लिये
मन तड़पता रहता है, बस उनका प्यार पाने के लिये
दिल की हालत मत पूछो यारो,
रात दिन आंसू बहाता है, इस ज़ालिम जमाने के लिये

Dulhon Ki Mandi Saja Rakhi Hai

दूल्हों की मंडी सजा रखी है खरीदने वाले चले आइये
हर किस्म के दूल्हे मिलते हैं अपना #नसीब आज़माईये
चले आइये अपनी औकात से भी ज्यादा बोली लगाइये
मौका मत गँवाइए चाहे घर बेच कर ही क्योंग न आइये
जाइये जाइये कहीं से भी बस नोटों के बंडल ले आइये
विक्रेता को कन्या की काबिलियत नहीं बस नोट चाहिये
ज्यादा वेतन वाला छांटिये चाहे डिग्री वाला ले जाइये
ऊँची बोली लगाइये और काम का दूल्हा उठा ले जाइये
आइये आइये आइये, चले आइये ..............