Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Hum Kafan odh kar nikal jayenge

हम तो किसी दिन कफन ओढ़ कर निकल जायेंगे
सारी रूसबाईयों को यहीं छोड़ कर खिसक जायेंगे
गर जी न भरा हो तो और सता लो यारो,
वर्ना सब ढूंढते रह जायेंगे पर हमको न ढूढ पायेंगे...

Pyar ne jeena sikha diya

किसी के प्यार ने हमें जीना सिखा दिया
एक उजाड़ ज़िंदगी को गुलशन बना दिया
किस मुंह से शुक्रिया अदा करूं उनका
एक नाचीज़ आदमी को इंसान बना दिया

Dil ke Jakham ko chupana padta hai

पलकों के पीछे आँसुओं को छुपाना होता है
ज़बरदस्ती चेहरे पर हंसी को लाना होता है
ये आशिकी का क्या सितम है यारो
दिल के ज़ख्मों को उनसे ही छुपाना होता है

Wo Mere Dil Mein Sama Gaye

वो दोस्त बन कर आये थे, मेरे दिल में समा गये
मेरी अधूरी ज़िंदगी में, बस प्यार बन कर छा गये
बहारों से भर दिया मेरा घर आंगन,
ये #नसीब की ही बात है, वो मेरी ज़िंदगी में आ गये

Dosto Main Kya Likhun

फूलों की महक या कांटों की खरास लिखूँ
या अपनों से बिगड़ते रिश्तों की खटास लिखूँ
इस ज़िंदगी में पाये धोखों की रबानी लिखूँ
या अपनों से मिले घावों की कहानी लिखूँ
इस जनता के दुख दर्द का हिसाब लिखूँ
या नेताओं के स्वार्थ पर एक किताब लिखूँ
हर दफ़्तर में घुसे भ्रष्टाचार की बात लिखूँ
या भ्रष्ट तरीके से काम कराने की बात लिखूँ
हर चेहरे पर चढ़े झूठे मुखौटों की बात लिखूँ
या किसी के ज़ज़्बातों से खेलने की बात लिखूँ
प्यार के अंधे दीवानों के बिगड़ते हालत लिखूँ
या उनकी आँखों से बहते दिलों के ज़ज़्बात लिखूँ
दिल कहता है वही लिखूँ जो दोस्तों की चाहत है,
अब तुम्हीं बताओ दोस्तो कि मैं क्या क्या लिखूँ