Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Dost Jo Bibi Ke Gulam Ho Gaye

कुछ दोस्त तो बदनाम हो गये, कुछ गुमनाम हो गये
कुछ बदनसीब तो बे वक़्त ही, ख़ुदा के नाम हो गये
ज़िंदगी के सफर में कितने दोस्त थे हमारे साथ,
सबसे बेजोड़ वो निकले, जो बीबीयों के ग़ुलाम हो गये

Par Koi Mumtaj Nahi Mil Payi

मेरी ज़िंदगी की गाड़ी, तनिक भी न हिल पायी है
मेरे अरमानों की बगिया, अभी तक न खिल पायी है
सोचा था एक ताजमहल और बनबाऊँगा,
पर अभी तक मुझे कोई मुमताज नहीं मिल पायी है

Holi Naye Dost Banane Ka Tyohar

ये रंगों और उमंगों का, त्यौहार है होली
गैरों को दोस्त बनाने का, त्यौहार है होली
होली में ही जल जाती हैं, कटुता की बातें,
मन के मैल मिटाने का, त्यौहार है होली

मन भ्रम दूर भगाने का, त्यौहार है होली
दिलों का मेल कराने का, त्यौहार है होली
दिल में बहती हैं बस खुशियों की धारा,
रँगों और गुलालों का तो, एक बहाना है होली

Zalim Nazar Hai Zamane Ki

क्यों ख्वाहिश पाल रखी है किसी का प्यार पाने की
मत भूलो कि बड़ी ज़ालिम नज़र है इस जमाने की
क्यों न उस मुकाम पर पहुंचा दो अपने आपको
कि ये जमाना भी खुद ख्वाहिश रखे तुम्हें पाने की

Jo raah mein kante bichate hain

जो औरों की राहों में कांटे बिछाते हैं
वो अपना भी रास्ता कभी न पाते हैं
जो रोशनी बुझाते हैं औरों के घर की,
उनके घर भी अंधेरों में डूब जाते जाते हैं