Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Kabhi Nafrat Kabhi Pyar

कभी हमदम बनाते हैं, कभी नफरत दिखाते हैं
कभी आँखें मिलाते हैं, कभी आँखें दिखाते हैं
उनकी अदा है बस ऐसी,
कभी दिल से लगाते हैं, कभी नखरे दिखाते हैं

Shayari Dil se nikalne wala ehsas

मैं क्यों किसी के कहने से अपनी आवाज़ बदल डालूं
मैं क्यों किसी के कहने से अपना अन्दाज़ बदल डालूं
दिल से निकलने वाला एहसास है शायरी,
मैं क्यों किसी के कहने से अपने एहसास बदल डालूं

Desh Ko Imaan Bana Liya

indian soldier on border
अपना घर छोड कर, ठिकाना सीमा पर बना लिया
अपनी भी माता है मगर, भारत को माता बना लिया
दुश्मनों से महफूज़ रहे हमारा वतन,
सो जान हथेली पै रख, देश को ईमान बना लिया

Bas Unka Intzaar Rehta Hai

आँखों को बस उनका ही इंतज़ार रहता है
हर पल ये दिल उनका तलबगार रहता है
भला जीने की फुरसत ही कहाँ है हमें
दिल में सिर्फ तमन्ना ए दीदार रहता है

Ishq ka khumar utar jata hai

ये इश्क़ का खुमार, कुछ दिन में उतर जाता है
चाँद सा वो चेहरा, बुझा बुझा सा नज़र आता है
घेर लेती हैं रूसबाईयां ज़िंदगी की,
फिर वो प्यार, आफ़त का सामान नज़र आता है