Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Khayalon mein jeena theek nahin

वो तो ख्वाब ओ खयालों में रहना पसंद करते हैं
जिस पर हक़ नहीं कोई वही लेना पसंद करते हैं
न जाने क्यों हकीकत से मुंह चुराते है वो,
जो मुक़द्दर में नहीं उसी का सपना पसंद करते हैं

Log Yahan Soorat Pasand Karte Hain

लोग यहाँ सीरत नहीं, सूरत को पसंद करते हैं
वे अब असलियत नहीं, दिखावा पसंद करते हैं
दिल मैला हो तो कोई बात नहीं,
यहाँ साफ दिल नहीं, लोग अदायें पसंद करते हैं

Jisne Dil Tod Diya Use Kya Kahu

उनको मैं क्या कहूँ जिसने दिल तोड़ दिया
बिना कुछ बताये मेरा साथ ही छोड़ दिया
सोचा था दूर से ही देख कर जी लेंगे हम
पर बेरहम ने अपना रास्ता ही मोड़ लिया

Zindagi ki raah mein mushkile

यूं ही ठोकरों के डर से कभी सफर छोड़ा नहीं जाता
गर्दिशों में फंस कर भी अपनों को छोड़ा नहीं जाता
ज़िंदगी की राह में मुश्किलें मिलती हैं बेसुमार
पर हालात से डर के कभी हौसला छोड़ा नहीं जाता

Har Dost Jaroori Hota Hai

कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनको कहा नहीं जाता
कुछ चोटें ऐसी होती हैं जिनको सहा नहीं जाता
दुनिया में हर दोस्त ज़रूरी होता है लेकिन
कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके बिना रहा नहीं जाता