Khayalon mein jeena theek nahin
वो तो ख्वाब ओ खयालों में रहना पसंद करते हैं
जिस पर हक़ नहीं कोई वही लेना पसंद करते हैं
न जाने क्यों हकीकत से मुंह चुराते है वो,
जो मुक़द्दर में नहीं उसी का सपना पसंद करते हैं
वो तो ख्वाब ओ खयालों में रहना पसंद करते हैं
जिस पर हक़ नहीं कोई वही लेना पसंद करते हैं
न जाने क्यों हकीकत से मुंह चुराते है वो,
जो मुक़द्दर में नहीं उसी का सपना पसंद करते हैं
लोग यहाँ सीरत नहीं, सूरत को पसंद करते हैं
वे अब असलियत नहीं, दिखावा पसंद करते हैं
दिल मैला हो तो कोई बात नहीं,
यहाँ साफ दिल नहीं, लोग अदायें पसंद करते हैं
उनको मैं क्या कहूँ जिसने दिल तोड़ दिया
बिना कुछ बताये मेरा साथ ही छोड़ दिया
सोचा था दूर से ही देख कर जी लेंगे हम
पर बेरहम ने अपना रास्ता ही मोड़ लिया
यूं ही ठोकरों के डर से कभी सफर छोड़ा नहीं जाता
गर्दिशों में फंस कर भी अपनों को छोड़ा नहीं जाता
ज़िंदगी की राह में मुश्किलें मिलती हैं बेसुमार
पर हालात से डर के कभी हौसला छोड़ा नहीं जाता
कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनको कहा नहीं जाता
कुछ चोटें ऐसी होती हैं जिनको सहा नहीं जाता
दुनिया में हर दोस्त ज़रूरी होता है लेकिन
कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके बिना रहा नहीं जाता