Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Dost Khush To Hum Bhi Khush

मेरे नसीब में खुशी न हो तो कोई बात नहीं
मेरे लवों पर हंसी न हो तो कोई बात नहीं
मैं तो खुश हूं दोस्तों की हंसी से,
मेरे लिये उनकी खुशी से बड़ी कोई बात नहीं

Unhone Shart Laga Di Pyar Mein

मुझे बड़ा दिल नहीं बस बड़ा घर चाहिये
मुझे झूठे सपने नहीं बस हकीकत चाहिये
प्यार से किसी का पेट नहीं भरता
मुझे चाहते हो तो बस कुछ करके दिखाइये
अब प्यार की खातिर बड़ा घर कैसे बनाएं
इस मंहगाई में सपने हकीकत कैसे बनाएं
उन्होंने तो शर्त लगा दी प्यार में,
कोई तो बता दे हमको, हम प्यार कैसे बचायें

Ujde chaman mein fool nahin khilte

एक उजड़े हुए चमन में, कभी फूल नहीं खिला करते
कंगाल के घर में कभी, जवाहरात नहीं मिला करते
लोग कहते हैं, प्यार का अहसास भरो लफ्ज़ों में
पर जर्ज़र हुए दिलों में प्यार के रंग नहीं मिला करते

Apne pyar ka aashiana sajaya

अपने प्यार का अशियाना, कभी हमने भी सजाया था
उसके ज़र्रे ज़र्रे ने फक़त, मोहब्बत का गीत गाया था
लम्बे वक़्त तक महफूज़ रखा हमने पर,
एक लम्हें में लुट गया सब, जो बड़े नसीब से पाया था

Zindagi ek khwab hai kabhi bhi

ज़िंदगी एक ख़्वाब है, कभी भी टूट सकता है
हुस्न का भी क्या भरोसा, कभी भी रूठ सकता है
ज़िंदगी गुब्बारा है, अहसास की हवाओं का
प्यार से पकड़ो, वरना कभी भी फूट सकता है