Ae Khuda Auron ko dard na de
औरों को दर्द मत दे ऐ खुदा हम तो यही अर्ज़ किया करते हैं
न किसी से वफा और ना ही रहम की उम्मीद किया करते हैं
दुनिया में हर तरह के लोग मिलते हैं
हम अपने आँसुओं को केवल मुरब्बत के लिये पिया करते हैं
औरों को दर्द मत दे ऐ खुदा हम तो यही अर्ज़ किया करते हैं
न किसी से वफा और ना ही रहम की उम्मीद किया करते हैं
दुनिया में हर तरह के लोग मिलते हैं
हम अपने आँसुओं को केवल मुरब्बत के लिये पिया करते हैं
अधखुली आँखों में न जाने किसका #इंतज़ार झलकता है,
ना चाहते हुए भी उनमें न जाने कितना प्यार झलकता है,
क्यूं देखते हैं हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी, सच होने का #अहसास झलकता है :(
दोहरे चरित्र के लोगों से तो, बस भगवान बचायें
क्या है उनके अंतर्मन में,कैसे क्या अनुमन लगायें
मतलब हासिल होता है, तो परम मित्र बन जायेंगे
मन का मैल छिपा कर वे, भ्रात्व मूर्ति बन जायेंगे
मतलब पूरा होते ही, असली चरित्र दिखा सकते हैं
गैरों को भी पीछे छोड़, दूसरा चरित्र दिखा सकते हैं
ऐसे लोगों से बस दूर रहो, तभी सुखी रह पाओगे
निश्छल मन से काम करो, सबके होकर रह पाओगे
हवा आज इतनी बेचैन सी क्यों दिखती है
हर मुस्कान आज मायूस सी क्यों दिखती है
हैरत की बात है ये,
जो अपनी थी आज परायी सी क्यों दिखती है
दिल एक है, पर हरकतें हज़ार करता है
कभी नफरत, तो कभी वो प्यार करता है
जमीं एक है,पर वनस्पतियाँ हज़ार देती है
कोई जीवन देती है, तो कोई मार देती है
दिल और जमीं को, खुद बनाना पड़ता है
क्या चाहिये, वो खुद ही उगाना पड़ता है
जैसा बीज पड़ेगा, पौधा वैसा ही बनता है
जैसी सोच बनेगी, दिल वैसा ही चलता है