Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Ae Khuda Auron ko dard na de

औरों को दर्द मत दे ऐ खुदा हम तो यही अर्ज़ किया करते हैं
न किसी से वफा और ना ही रहम की उम्मीद किया करते हैं
दुनिया में हर तरह के लोग मिलते हैं
हम अपने आँसुओं को केवल मुरब्बत के लिये पिया करते हैं

Aankhon Mein Kiska Intzaar Hai

अधखुली आँखों में न जाने किसका #इंतज़ार झलकता है,
ना चाहते हुए भी उनमें न जाने कितना प्यार झलकता है,
क्यूं देखते हैं हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी, सच होने का #अहसास झलकता है :(

Dohre Charitra Ke Logo Se Bacho

दोहरे चरित्र के लोगों से तो, बस भगवान बचायें
क्या है उनके अंतर्मन में,कैसे क्या अनुमन लगायें
मतलब हासिल होता है, तो परम मित्र बन जायेंगे
मन का मैल छिपा कर वे, भ्रात्व मूर्ति बन जायेंगे
मतलब पूरा होते ही, असली चरित्र दिखा सकते हैं
गैरों को भी पीछे छोड़, दूसरा चरित्र दिखा सकते हैं
ऐसे लोगों से बस दूर रहो, तभी सुखी रह पाओगे
निश्छल मन से काम करो, सबके होकर रह पाओगे

Har Muskan Aaj Mayus Kyun Hai

हवा आज इतनी बेचैन सी क्यों दिखती है
हर मुस्कान आज मायूस सी क्यों दिखती है
हैरत की बात है ये,
जो अपनी थी आज परायी सी क्यों दिखती है

Dil ek harkat hazar karta hai

दिल एक है, पर हरकतें हज़ार करता है
कभी नफरत, तो कभी वो प्यार करता है
जमीं एक है,पर वनस्पतियाँ हज़ार देती है
कोई जीवन देती है, तो कोई मार देती है
दिल और जमीं को, खुद बनाना पड़ता है
क्या चाहिये, वो खुद ही उगाना पड़ता है
जैसा बीज पड़ेगा, पौधा वैसा ही बनता है
जैसी सोच बनेगी, दिल वैसा ही चलता है