Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Apne hi jala kar chale jaate hain

पहुँचना सभी को है उसी जगह एक दिन,
कोई जल्दी तो कोई देर में पहुँच पाते हैं
सोचता हूँ क्या मिलता है देर करने से,
बस मोह के पाश में जकड़े चले जाते हैं
जिन अपनों के लिये इतनी देर करते हैं,
वो ही बड़ी जल्दी जला कर चले जाते हैं

Dilon par parde laga rakhe hain

हर किसी ने चेहरों पर, झूठ के मुखौटे लगा रखे हैं
किसी ने मुस्कराहट, तो किसी ने ग़म सजा रखे हैं
अंदर की असलियत क्या है कोई नहीं जानता,
झांक कर देखें तो कैसे, दिलों पर तो पर्दे लगा रखे हैं

Is Jeevan ko aise hi bitana

खुद कुछ ना कर पाओ, तो चाहतों को दबाना बेहतर है
अपनों पर भरोसा उठ जाये, तो गैरों का सहारा बेहतर है
अब उम्र नहीं पछताने की,
बस बचे खुचे इस जीवन को ऐसे ही बिताना बेहतर है

Gam Mein Hasne Wale Ka Dukh

जो रोया नहीं,जिसकी आँखें नम नहीं
सब लोग सोचते हैं, उसे कोई ग़म नहीं
हमने आंसू बहा दिये तो क्या हुआ,
ग़म पी के हंसनेवाले का, दुख भी कुछ कम नहीं

Utna Hi Door Hona Ehsas Ho Jaye

उतना ही दूर होना उससे, कि अहमियत का अहसास हो जाये
पर इतना भी दूर मत होना, कि तुम्हारा विश्वास खो जाये
अपने अहमियत के राग को इतना न अलापना यारो,
वो तुम्हारे बिना जीना ही सीख ले, कही ऐसा न हो जाये