Anu Sandhu

1038
Total Status

Kismat wala kaun hoga

एक लड़की ज्योतिषी के पास गयी।
लड़की: बाबा मेरे दो प्रेमी हैं।
.
मेरी शादी किस से होगी? 🤔
कौन होगा वो किस्मत वाला?
.
ज्योतिषी: पहले वाले से तेरी शादी होगी
और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा 😀 😜

Mohabbat ki gawahi

मोहब्बत की गवाही
अपने होने की ख़बर ले जा…
जिधर वो शख़्स रहता है
मुझे ऐ #दिल! उधर ले जा…

#Mohabbat ki gawahi
apne hone ki khabar le jaa…
Jidhar wo shaks rehta hai
Mujhe ae #Dil! udhar le jaa...

Laut Aa Kisi Bahane Se

बहुत नाराज़ है, कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो तू लौट आ, किसी बहाने से...

तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है, तेरे दूर जाने से....

Sham Ko Free Ho?

खुबसूरत सेक्रेटरी (गुस्से में) गालियां देते हुए
बॉस के केबिन से बाहर निकली.. 😤
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?” 🤔

सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था
कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?

सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूँ,
तो Harami 😠 ने
60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी 🙄 😬

Zurm Dil Lagane Ka

कहाँ से सीखें हुनर उसे मनाने का,,,
कोई जवाज़ न था उसके रूठ जाने का...

हर बात में सजा भी मुझे ही मिलनी थी,,,
जुर्म मैंने किया था उनसे #दिल लगाने का