Rohit Mittal

141
Total Status

Dil dhadkan tumse leta hai

Raat ko roshni hoti hai kyuki
Chand chandni tumse leta hai...
Aap ke bina mere paas kya hai
Mera Dil dhadkn tumse leta hai
Chla gya hota mai is dunia se,
Mera man jine ki ass tumse leta hai...

Jo kuch tune chaha

Jo kuch tune chaha ho,
Vo tujhe hasil ho jaye...
Dukh na koi ho tmam umar,
Tu hasne ke kabil ho jaye...
Khuda rakh de jahan kadmo me,
Har ek sukh se tu wakif ho jaye...
 

Zuban par zikar tera hoga

मेरी ज़ुबान के हर लफ्ज़ पर ज़िकर तेरा होगा,
तुझसे दूर हो कर भी दिल को फ़िक्र तेरा होगा
चाहे कोई कुछ कहता रहे दिल में घर तेरा होगा
जो जीते जी तेरा ना हो सका वो मर कर तेरा होगा
सदा के लिए बस तेरे ‪#‎दिल‬ में रह कर तेरा होगा

Judaa Tujhse Ho Ke

जुदा तुझसे हो के आधा सा मैं हो गया हूँ
ना निभाया हुआ ‪#‎वादा‬ सा मैं हो गया हूँ
तेरे बिन टुटा हुआ #इरादा सा मैं हो गया हूँ
मरता रहा तुझे पाने के लिए पर नाकाम रहा
तेरे बिन बदला हुआ क़ायदा सा मैं हो गया हूँ ...

Tumhara Intzar karte

खुद को मैं भूल गया तुझे याद करते करते
गवा दिया सब कुछ तुझे प्यार करते करते
फिर भी मेरे हो के तुम मुझसे खफा हो गए
साँस हम लेने लगे थे तुम पे ही मरते मरते
अधूरा सा हो गया हूँ तुमसे दूर रहते रहते
तड़फ रहा हूँ तुम्हारा इंतज़ार करते करते...