Mujhe Aalu Bola
कल मेरी दादी ने मुझे
आलू बोला था 🙄
लेकिन मुझे गुस्सा नहीं आया,
क्योंकि आखिर
PO_TA_TO उन्ही का हूँ !!!
कल मेरी दादी ने मुझे
आलू बोला था 🙄
लेकिन मुझे गुस्सा नहीं आया,
क्योंकि आखिर
PO_TA_TO उन्ही का हूँ !!!
ज़रूरी नहीं हर पति
अपनी पत्नी की #मोहब्बत में
ताज महल ही बनाता फिरे,,,
पत्नी के साथ मटर छीलना,
धनिया तोडना भी मोहब्बत ही है 😂😂😂
एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई
तो उसने अपने बटालियन के सभी जवानों को
शादी की दावत पर बुलाया।
खाना टेबल पर लगाकर
सब जवानों को फौजी अँदाज मे कहा,
“मेरे शेरो इस खाने को दुशमन समझकर
इसके उपर टूट पड़ो।”
थोड़ी देर में फौजी अफसर क्या देखता है कि
एक जाट एक हाथ से लड्डू – जलेबी खा रहा है
और एक हाथ से लड्डू – जलेबी जेब मे ठूस रहा है।
अफसर: जवान यह क्या हो रहा है?
जाट: साहब जितने मारने थे उतने मार दिये
बाकियों को बंदी बना रहा हूँ 😂😂😂
तराजू पर बैठा मुर्गा
ग्राहक को घूर-घूर कर देख रहा था..
ग्राहक : क्यों बे मुर्गे घूर क्यों रहा हैं मुझे ?
मुर्गा बोला : मुझे तो खरीद लिया
अब प्याज खरीद कर दिखा 😜 😝
बचपन की मासूमियत खो गई 🙄
ये तब जाना 🤔
जब चोट लगने पर
“ओह माँ” की जगह पर
“इसकी माँ का” निकलने लगा।