Agar Barish Huyi To
चर्चा चल रही थी कि
अगर बारिश हुई तो
मैच रद्द हो जायेगा
🙄 🤔
एक पति भड़क कर बोला
क्यूँ रद्द हो जायेगा भाई ?
बारिश तो मेरी शादी में भी हुई थी
😂😂😂
चर्चा चल रही थी कि
अगर बारिश हुई तो
मैच रद्द हो जायेगा
🙄 🤔
एक पति भड़क कर बोला
क्यूँ रद्द हो जायेगा भाई ?
बारिश तो मेरी शादी में भी हुई थी
😂😂😂
Pasand Karta Hun Har Haseeno Ko,
Dil Mein Basane Ke Liye Jagah Nahi...
Thukra Dete Hain Begane Samajhkar,
Uski Hoti Koi Thukraane Ki Wajah Nahi !!!
विदेशों में नौजवान सरकार चलाते हैं
और बूढ़ों को पेंशन देते हैं!
हमारे देश में बूढ़े सरकार चलाते हैं
और नौजवानों को टेंशन देते हैं !!! 😀
मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली:
मैं जा रही हूँ!
अब हम स्वर्ग में मिलेंगे 🤗
उसी दिन से पति, दारू पीने लगा, जुआ खेलने लगा!
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा!
उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये,
स्वर्ग नहीं जाना है... मतलब नहीं जाना 😬 !!!
बैंक से फोन: मैडम,
आपका अकाउंट हैक हो गया है !
😳
मैडम: 😱 #Whatsapp अकाउंट?
बैंक वाला: नहीं मैडम, बैंक अकाउंट !
मैडम: ओह! आपने तो मुझे डरा ही दिया था !!!