Hum Aaj Bhi Wahi Hain
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले...
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले...
खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत #गुनाह किया,
जब #मोहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
#दिल का सौदा किया बेवजह किया...
तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने #रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ...
कोशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जाएंगे
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का,
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएंगे...