Mickie Kaushal

1106
Total Status

Hum Aaj Bhi Wahi Hain

जिन्दगी ने सवालात बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले...

Ishq Kiya Gunah Kiya ?

खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत #गुनाह किया,
जब #मोहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
#दिल का सौदा किया बेवजह किया...

Tune Nafrat Se Jo Dekha

तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने #रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ...

Dheere Dheere se meri zindagi

She - तुम Paidal क्यों आ रहे हो
#Auto से आना चाहिये था ना..

He - तुमने ही तो कहा था
धीरे-धीरे से मेरी #जिंदगी में आना :D :P

Koshish Yaad Karne Ki

कोशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जाएंगे
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का,
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएंगे...