Anu Sandhu

1038
Total Status

Hamari Jaan Maang Lo

Hamari Jaan Maang Lo spiritual status

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो

Golgappe Wale

जब आपको एक औरत पसन्द करती है,
तब आप एक #पति हैं!

जब आपको बहुत सारी औरतें पसन्द करती हैं,
तब आप एक आदर्श #व्यक्ति हैं!

जब आपको हजारों औरतें पसन्द करती हैं,
तब आप एक #लीडर हैं!

और जब आपको शहर की पूरी औरतें पसन्द करती हैं,
तब आप एक #गोलगप्पे वाले हैं 😂😂😂

Pyar Ke Chakkar Mein

एक लड़का-लड़की एक दूसरे को बहुत #प्यार करते थे !
लेकिन दोनों में #लड़ाई हो गई और ब्रेकअप हो गया 
एक दिन लड़की ने घर का दरवाजा खोला
तो लड़का सामने खड़ा था।
लड़की :- परसों मेरी शादी है !!! 😌
अब क्यों आए हो मेरी जिंदगी में वापस 😒 ??? 

लड़का- टेंट लगाने का और केटरिंग का ऑर्डर मिला है हमें।  😀
काम धंधा भी करना बंद कर दें क्या ! तेरे प्यार के चक्कर में 😂😂😂

Agar Waqt Mile To

अगर हो वक़्त तो #मुलाकात कीजिये,,,
#दिल कुछ कहना चाहे कुछ बात कीजिये,
यूँ तो मुश्किल है हम से दूर रहना,
पर एक #लम्हा मिले तो हमें याद कीजिये !!!

Bekasoor Hun Main

सजा न दे मुझे #बेक़सूर हूँ मैं,
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं !!!