Jeevan Ki Mushkile
जीवन में मुश्किलो को
ऐसे नज़रअंदाज़ कीजिये
जैसे….
गोलगप्पे वाले को
उसके काले-काले हाथो से
आलू मसलते हुए
नज़रअंदाज़ करते हैं !!! 😬😜
जीवन में मुश्किलो को
ऐसे नज़रअंदाज़ कीजिये
जैसे….
गोलगप्पे वाले को
उसके काले-काले हाथो से
आलू मसलते हुए
नज़रअंदाज़ करते हैं !!! 😬😜
Sometimes #God doesn't give you
What you think you want,
not because you don't deserve it,
But because you deserve better.
REMEMBER :
God is above to bless you.
Before to guide you,
Behind to protect you,
Beside to comfort you,
Inside to sustain you.
Good Morning and Have a Blessed Day!
एक लड़का एक नाई की दुकान में गया
और नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,
”ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है
तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ।”
नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा
और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का,
तब उस लड़के को अपने पास बुलाया
और कहा, “बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?”
बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।
नाई ने कहा, “मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता,
बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला
तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।”
ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ?
तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?
बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया,
“अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म !”
Rone Ki Saza Hai Na Rulane Ki Saza Hai,,,
Ye Dard #Mohabbat Ko Nibhane Ki Saza Hai...
Hanste Hain To Aankhon Se Nikalte Hain Aansoo,,,
Ye Uss Shakhs Se Dil Lagane Ki Saza Hai !!!