Dil Lagane Ki Saza

सजा कैसी मिली मुझको तुमसे दिल लगाने की,
रोना ही पड़ा है जब कोशिश की मुस्कुराने की
कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द भरी रातों का हमराज,
दर्द ही मिला जो तुमने कोशिश की आजमाने की
सजा कैसी मिली मुझको तुमसे दिल लगाने की,
रोना ही पड़ा है जब कोशिश की मुस्कुराने की
कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द भरी रातों का हमराज,
दर्द ही मिला जो तुमने कोशिश की आजमाने की
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा.
जीवन में आप किस से मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा
परंतु जीवन में आप
किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा... !!!
तुम्हीं पे मरता है ये दिल, अदावत क्यों नहीं करता,,,
कई जन्मों से बंदी है, बगावत क्यों नहीं करता...
कभी तुमसे थी जो, वो ही शिकायत है ज़माने से,
मेरी तारीफ़ करता है, #मोहब्बत क्यों नहीं करता...
छोटी सी जिंदगी है,
हर बात में खुश रहो।
जो पास में ना हो,
उनकी आवाज़ में खुश रहो।
कोई रूठा हो तुमसे,
उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
जो लौट के नही आने वाले है,
उन लम्हो की याद में खुश रहो।
कल किसने देखा है,
अपने आज में खुश रहो।
खुशियों का इन्तेजार किसलिए,
दुसरो की #मुस्कान में खुश रहो।
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को,
कभी तो अपने आप में खुश रहो।
छोटी सी #जिंदगी है,
हर हाल में खुश रहो...
Trust before you Love.
Know before you Judge.
Commit before you promise.
Forgive before you forget.
Appreciate before you regret.