Vehlad Punjabi

1857
Total Status

Gusse Mein Patni

एक ताज़ा शोध से पता चला है कि...
गुस्से में पत्नी,
पति पर बड़बड़ तो करती ही है
पर साथ में घर का काम भी
फटाफट निपटाती जाती है !!!

Thandi Beer Pilane Se

कहते हैं एक गिलास पानी पिलाने से
दस गुणा पुण्य मिलता है 🤔 😏
सोचो आपको किसी को एक
ठंडी बियर पिलाने से कितना पुण्य मिलेगा  😜 😁 !

Jise Roz Sharab Mile

बीवी: जो आदमी शराब पीकर घर आये
उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं!

पति: जिसको रोज शराब मिल जाये
उसे तुम्हारी हमदर्दी की ज़रूरत भी नहीं है 😜 😝

Haq Se Maango

एक बात हमेशा याद रखना !!!
दुनिया में कुछ मिले या न मिले,
दो चीजें हक से लेनी चाहिए।
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी
और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी 😜

Pati bechara kaha jaye

घरवाली घर ना हो
तो घर खाने के दौड़ता है;
घरवाली घर हो तो
वो खुद खाने के दौड़ती है!
अब बेचारा पति जाये तो जाये कहाँ! 😂😂😂