Gusse Mein Patni
एक ताज़ा शोध से पता चला है कि...
गुस्से में पत्नी,
पति पर बड़बड़ तो करती ही है
पर साथ में घर का काम भी
फटाफट निपटाती जाती है !!!

एक ताज़ा शोध से पता चला है कि...
गुस्से में पत्नी,
पति पर बड़बड़ तो करती ही है
पर साथ में घर का काम भी
फटाफट निपटाती जाती है !!!
कहते हैं एक गिलास पानी पिलाने से
दस गुणा पुण्य मिलता है 🤔 😏
सोचो आपको किसी को एक
ठंडी बियर पिलाने से कितना पुण्य मिलेगा 😜 😁 !
बीवी: जो आदमी शराब पीकर घर आये
उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं!
पति: जिसको रोज शराब मिल जाये
उसे तुम्हारी हमदर्दी की ज़रूरत भी नहीं है 😜 😝
एक बात हमेशा याद रखना !!!
दुनिया में कुछ मिले या न मिले,
दो चीजें हक से लेनी चाहिए।
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी
और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी 😜
घरवाली घर ना हो
तो घर खाने के दौड़ता है;
घरवाली घर हो तो
वो खुद खाने के दौड़ती है!
अब बेचारा पति जाये तो जाये कहाँ! 😂😂😂