Mickie Kaushal

1106
Total Status

Ek Bhoot Haircut Karane Gya

Ek #Bhoot Haircut Karane Gaya
Insaan Ke Bhesh Me
.
Barber: Baad Mein Aao, Busy Hoon!
Aisa Kya Kaha Bhoot Ne K Barber Behosh Ho Gya???
.
.
.
Sar Rakh Kar Jaa Raha Hoon,
HairCutting kar Dena
Baad Mein Le Jaunga..... :D :P

Kahton Banda Zulm Kmaunda

ਕਾਹਤੋਂ ਬੰਦਾ ਜੁਲਮ ਕਮਾਉਂਦਾ, ਕਿਉਂ ਦੂਜੇ ਨੂੰ ਲੁੱਟਦਾ ਏ,
ਨੀਤ ਦਾ ਭੁੱਖਾ ਰੱਜਦਾ ਨਈਂਓ, ਸਕਿਆਂ ਦਾ ਗ਼ਲ ਘੁੱਟਦਾ ਏ,

ਖਾਲੀ ਆਇਆ ਖਾਲੀ ਜਾਣਾ, ਸਭ ਕੁੱਝ ਇੱਥੇ ਈ ਧਰ ਜਾਣਾ,
ਬੰਦਾ ਇਹ ਨਹੀਂ ਸੋਚਦਾ, ਆਖਿਰ ਇੱਕ ਦਿਨ ਮਰ ਜਾਣਾ.....

Tu jadon sair karn javengi

ਤੂੰ ‪#‎ਸੈਰ‬ ਕਰਨ ਜਦੋਂ ਜਾਵੇਂਗੀ,
ਤੇਰੇ ਪਿੱਛੇ ‪#‎ਕੁੱਤਾ‬ ਪਾਵਾਂਗੇ

ਸੌਂਹ ਤੇਰੀ ‪#‎Fitness‬ ਦੀ
ਤੈਨੂੰ 2 ‪#‎Kilometer‬ ਤੱਕ ਭਜਾਵਾਂਗੇ_ xD :P

Facebook pe bahut likes milenge

मैने #भगवान से पूछा:-
मेरी प्रेमिका उस #गुलाब को चाहती है जो एक दिन मे ही मर जाता है?
लेकिन वह मुझे क्योँ नही #प्यार करती, जो उसके लिये रोज मरता है??
.
.
.
.
.
भगवान ने उत्तर दिया:"मस्त लाइन है.
#Facebook पर डाल बहुत Likes मिलेँगे.... :D :P

Kabhi hum kabhi Aap badal jate hein

एक बार ही जी भर के सज़ा क्यूँ नहीं देते ?
मैं हर्फ़-ए-ग़लत हूँ तो मिटा क्यूँ नहीं देते ?

#मोती हूँ तो #दामन में पिरो लो मुझे अपने,
#आँसू हूँ तो #पलकों से गिरा क्यूँ नहीं देते ?

साया हूँ तो साथ ना रखने कि वज़ह क्या ,
#पत्थर हूँ तो रास्ते से हटा क्यूँ नहीं देते ?

#वक़्त बदलता है #हालात बदल जाते हैं,
ये सब देख कर #जज़्बात बदल जाते हैं

ये कुछ नही बस #वक़्त का तक़ाज़ा है दोस्तो,
कभी हम तो कभी आप बदल जाते हैं...... (y)