Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Pyar koi khel nahi

प्यार कोई दीया नहीं,  जब चाहा जला दिया बुझा दिया,
ये बालू का महल नहीं,  जब चाहा बना लिया मिटा दिया !
ये रस है जो दिल की गहराइयों से लिकलता है,
ये बच्चों का खेल नहीं, जिसे चाहा हरा दिया जिता दिया !
 

Dil ke jazbaat zamane ko

दिल के जज़्बात मैं, ज़माने को जता देता हूँ,
दिल की हर एक बात, यारों को बता देता हूँ !
उठाता हूँ नुक्सान भी इस दरियादिली का मैं,
पर लोगों की ज़फ़ा का, अंदाज़ लगा लेता हूँ !
वो दिन वो शाम वो रातें सब आँखों में हैं मेरी,
बस उन्हीं से मैं यादों का, कारवां सजा लेता हूँ !
इतनी फुर्सत नहीं कि अपना मुकद्दर टटोलूं,
अल्लाह के नाम पर, हर वक़्त मुस्करा लेता हूँ !
गुज़र जाएगी ये #ज़िन्दगी बस यूं ही रोते हँसते,
खुशियां हो या ग़म, सभी को साथी बना लेता हूँ !

Zindagi Ek Kitab Hai

आदमी के तजुर्बों की, एक किताब है ज़िन्दगी,
उसकी ख़ुशी और ग़मों का, हिसाब है ज़िन्दगी !
झूलता रहता है आदमी आशा निराशा के बीच,
सपनों व चाहतों का, भयंकर जंजाल है ज़िन्दगी !
ज़रूरतों ने बना डाला घन चक्कर आदमी को,
उसकी खामखयाली का, एक जवाब है ज़िन्दगी !
जो जानते हैं जीना जी लेते हैं इस दुनिया में वो,
वर्ना तो समझ लो कि, खाना खराब है ज़िन्दगी !

Gam Chupane Ki Aadat Hai

कुछ अलग से, काम करने की आदत है हमें,
हर ज़ुल्म को, हंस के सहने की आदत है हमें !
नहीं सोचते नफ़ा नुक्सान की बात हम कभी
क्योंकि अपनों के लिए, मरने की आदत है हमें !
लग जाता है लोगों को कुछ बुरा तो लगा करे,
पर अफ़सोस कि, खरी कहने की आदत है हमें !
रोज़ निकलते हैं मंज़िले मक़सूद की तलाश में,
मगर क्या करें, यूं राह भटकने की आदत है हमें !
भले ही बरसती हों हमारी आँखें अकेले में,
पर अपने ग़म को, छुपा रखने की आदत है हमें !

Zindagi bhar ki tanhai

चेहरे पे ग़म, दिल में रुसबाइयां दे गया कोई !
जाते जाते भी, आँखों में रुलाइयां दे गया कोई !
हम अपने दिल को यूं किस तरह संभालें दोस्तो,
हमें तो ज़िन्दगी भर की, तन्हाईयाँ दे गया कोई !
खुशियों से लबरेज़ थी यारो ये ज़िन्दगी हमारी,
पर जाते हुए हमें, दर्द की गहराइयाँ दे गया कोई !
यूं ही भटकते रहे हम इस फरेबों की दुनिया में,
मगर हमें #ज़िन्दगी की, सच्चाइयाँ दे गया कोई !
दुनिया में कोई भी दुश्मन पैदा नहीं होता,
बनाते हैं उन्हें हम, इसकी गवाहियाँ दे गया कोई !