Status submitted by: VehladPage - 7

Vehlad Punjabi
1857
Total Status
Jo Zindagi se jana chahe
जो तुम्हारी #ज़िदंगी से जाना चाहती है
उसे जाने दें, बिल्कुल ना रोकें
और हो सके तो 🤔
पीछे से एक लात भी मार दें 😀
और #स्वैग बरकरार रखें 👍
Arbi Cheeni Aur Angreji
हमारे देश में 🤔
अरबी बोली नही जाती 'खाई' जाती है
चीनी बोली नही जाती 'खाई' जाती है
उसी तरह अंग्रेजी बोली नही जाती 'पी' जाती है
Saree par 100% bachaye
गुप्ता जी आज सुबह पेपर पढ़ रहे थे,
जिसमें एक बहुत सुन्दर साड़ी का फोटो था,
और लिखा हुआ था!
इस खूबसूरत साड़ी को आज ही खरीदिए
और पूरे 50% बचाइये!
फिर क्या गुप्ता जी ने इधर-उधर देखा, 🙄
पूरा पन्ना ही फाड़ दिया और पूरे 100% बचा लिए 😂