
टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ 😊
टीचर – ये बता कि 4 आदमी
एक खेत 1 दिन में जोतते हैं
तो 3 आदमी उस खेत को
कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल – सर 🤔 वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं 😀
टीचर – क्यों ?
कपिल –
.
.
अरे वो वैसे दुखी होंगे कि
चौथा आदमी कहाँ गया? 🙂 🙂
टीचर बेहोश 😂
Hindi Jokes Status

खूबसूरती #दिल ❤ और
#ज़मीर 😎 दोनों में होनी चाहिए,
लोग बेवजह #शक्लों और
कपडों में टटोलतें हैं 😏
Hindi Status
हम भारतीयों का हाल ऐसा है
कि अगर ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट
नार्मल आ जाए तो लगता है
कि पैसा बर्बाद चला गया है 😠😜
Hindi Funny Status
हर रोज़ सुबह ऑफिस में जा कर
बैग में से लेपटोप, चार्जर, माउस,
यूएसबी केबल, हैडफ़ोन, मोबाइल केबल
वगैरह निकालते है तब,
साला, मदारी जैसा फील होता है यार 😁 😂
Hindi Funny Status
आज तो #गूगल ने भी
धमकी दे दी कि
.
.
तुम्हारा अकाउंट बंद कर देंगे..😳
.
अगर फिर से
.
😭
“लड़की कैसे पटायें”
के बारे में पूछा तो..!!!
Hindi Funny Status