Roti De Do
एक बाबा ने आवाज़ लगाई
“बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है”
अंदर से आवाज़ आई :-
“तेरी बहन बैंक गयी है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है 😀😂

एक बाबा ने आवाज़ लगाई
“बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है”
अंदर से आवाज़ आई :-
“तेरी बहन बैंक गयी है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है 😀😂

एक पति द्वारा की गई
अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ :
तेरी ज़ुल्फ़ों ने हर तरफ
#हंगामा मचा रखा है,
कभी दाल में, कभी सब्ज़ी में,
कभी रोटी में कब्ज़ा जमा रखा है 😀 😂

शब्दों का खेल देखिये
जब अमिताभ कहते हैं
“देवियो और सज्जनो” तो
करोड़पति बनने की आस जगती है 😊 !!!
और जब…..
मोदी कहते हैं
“भाइयो और बहनों” तो
करोड़पति भी कांप उठते है 😲 😬

पल्स पोलियो टीम घर आयी
संता बीबी से :-
बंदूक और कारतूस कहाँ हैं ?
.
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
.
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चों के नाम हैं 😀 😜