Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Ishwar sabhi ke andar hai

झुक जाये सर जहाँ, वहीं #ईश्वर का घर है
वहीं #मस्ज़िद, वहीं गुरुद्वारा वहीं #मंदिर है
चाहे कोई #खुदा, वाहे गुरु या #भगवान कहे,
पर वो तो सिर्फ एक है जो सभी के अंदर है...

Pehla Muskurana chhod do

फूलों ने कहा भँवरों से, हम पे मडराना छोड़ दो,
हमारी #खुश्बू में डूब कर, यूं गीत गाना छोड़ दो
भंवरों ने कहा हम मान लेंगे कहना मगर,
पहले हमें फंसाने के लिये, #मुस्कराना छोड़ दो...

Gairon ko apna banake

देख लिया गैरों को, हमने अपना बना के
लूट लिया हम को, हसीन सपना दिखा के
किस कदर रोता है दिल उनकी बेरुखी पे,
जब गुज़र जाते हैं वो, सर अपना झुका के
अब गिनते हैं तारे यूं ही रातों को जाग कर,
पाया क्या हमने, यूं ही दिल अपना जला के
उनकी ग़लतफ़हमी का ज़रा आलम तो देखो,
खुश हैं कितने, किसी ओर को अपना बना के

Khuda khair kare

कैसे जोड़ें हम टूटे सपने, ख़ुदा खैर करे
झूठे निकले उनके वादे, ख़ुदा खैर करे
मेरा भी #दिल रोया तो क्या गज़ब हुआ,
आंसू तो उनके भी छलके, ख़ुदा खैर करे
जब हुए रूबरू दुनिया से तो पता चला,
यहां कितने वादे यूं ही टूटे, ख़ुदा खैर करे
ना निभा सको तो मत कीजे झूठे वादे,
वर्ना रोते हैं दिल कैसे कैसे, ख़ुदा खैर करे..

Main Ab Kidhar Jaaun?

खड़ा हूँ चौराहे पे मैं, अब बताओ किधर जाऊं
ख़ुदा कर मदद मेरी, तू ही बता किधर जाऊं
हर तरफ नफरतों और फरेबों के झंडे गड़े हैं,
ख़ुदा अब तू ही बता, मैं भला कैसे उधर जाऊं
आगे कुआं है तो पीछे खाई है अब क्या करूँ,
अजीब उलझन है, भला मैं किसमें उतर जाऊं
आया तो हूँ पर इस दुनिया में  जीना दूभर है,
इस से तो बेहतर है, दुनिया से कूच कर जाऊं...