Unse Rishte Gehre Hote Hain
Khamosh Chehre Par Hazaron Pehre Hote Hain,,,
Hansti Aankhon Mein Bhi Zakham Gehre Hote Hain...
Jinse Aksar Rooth Jaate Hain Hum,
Asal Mein Unse Hi Rishte Gehre Hote Hain.....

Khamosh Chehre Par Hazaron Pehre Hote Hain,,,
Hansti Aankhon Mein Bhi Zakham Gehre Hote Hain...
Jinse Aksar Rooth Jaate Hain Hum,
Asal Mein Unse Hi Rishte Gehre Hote Hain.....
संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था,
परेशान होकर उसकी पत्नी जीतो बोली
जीतो-तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?
संता- हिडन कैमरा
जीतो- तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?
संता- अगर यहां हिडन कैमरा नहीं लगा तो
टी.वी. में आ रहे इस आदमी को कैसे पता
कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं,
बार- बार यह आप देख रहे हैं स्टार प्लस क्यों बोल रहा है? :D
चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 10 चोर पकडे गये;
CHINA में 30;
UK में 50;
और
#भारत में
.
...
1 घंटे में मशीन चोरी हो गयी
बोलो भारत माता की जय :D :P
एक आदमी अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले
गया और नर्स से बोला;
अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है
और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुयी है..!
.
इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों हो जाते हैं
और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली
.
.
सर बधाई हो.. "सलाद" हुआ है..!! :D :P