Anu Sandhu

1038
Total Status

Unse Rishte Gehre Hote Hain

Khamosh Chehre Par Hazaron Pehre Hote Hain,,,
Hansti Aankhon Mein Bhi Zakham Gehre Hote Hain...

Jinse Aksar Rooth Jaate Hain Hum,
Asal Mein Unse Hi Rishte Gehre Hote Hain.....

Santa finding hidden camera

संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था,
परेशान होकर उसकी पत्नी जीतो बोली
जीतो-तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?
संता- हिडन कैमरा
जीतो- तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?
संता- अगर यहां हिडन कैमरा नहीं लगा  तो
टी.वी. में आ रहे इस आदमी को कैसे पता
कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं,
बार- बार यह आप देख रहे हैं स्टार प्लस क्यों बोल रहा है? :D

Chahat ki raah mein armaan

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत है,
हम उसकी #याद में परेशान बहुत हैं...
वो हर बार #दिल तोड़ता है यह कह कर...
मेरी उम्मीदों के दुनियाँ में अभी मुकाम बहुत हैं।

Thief Catching Machine in India

चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 10 चोर पकडे गये;
CHINA में 30;
UK में 50;
और
#भारत में
.
...
1 घंटे में मशीन चोरी हो गयी
बोलो भारत माता की जय :D :P

Nurse confused after boy girl born

एक आदमी अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले
गया और नर्स से बोला;
अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है
और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुयी है..!
.
इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों हो जाते हैं
और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली
.
.
सर बधाई हो.. "सलाद" हुआ है..!! :D :P