Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Beti ki kismat aisi kyun

लोग अपनी बीबिओं का हर नाज़ उठाते हैं
उनकी हर ख्वाहिश को दिल से निभाते हैं
पर जब उसकी कोख में बेटी आती है,
कुछ लोग खुशी की जगह मातम मनाते हैं

मत भूलो कि तुम्हारी मां भी किसी की बेटी है
तुम्हारी अपनी प्रियतमा भी किसी की बेटी है
ये ना होती तो कुछ भी ना होता दुनिया में,
फिर क्यों बेचारी बेटी की किस्मत इतनी हेटी है ?

Mohabbat ke lamho se

#मोहब्बत के चंद लम्हों से, ज़िंदगी का रुख़ बदल जाता है
एक चरमराई जिंदगी का, जीने का मकसद बदल जाता है
#प्यार की कशिश का कुछ होता है ऐसा असर,
कि जीवन के उजाड #गुलशन का, मुकद्दर बदल जाता है...

Aatma sath nibhati hai

कितना प्यार किया काया से वो यहीं पड़ी रह जायेगी
ये दौलत और रिश्तों की ममता यहीं तलक रह जायेगी...
पर जिसकी तूने कभी न मानी वही आत्मा
जीवन भर तेरे साथ रही और आगे भी साथ निभायेगी...

Zindagi tera kya svaal hai ?

अय #ज़िन्दगी तू ही बता, तेरा क्या हवाल है
गर पूंछना है तो तू पूंछ ले, तेरा क्या सवाल है
घर से चला था तो सिर्फ कपडे थे तन पर,
खोया है क्या तूने भला, इतना क्या मलाल है
खुद ही देखे थे वो सपने जो न थे तेरे कभी,
नादानियां थीं तेरी ही, औरों की क्या मज़ाल है
क्यों बना डाले थे तूने मोह के ये जाल इतने,
फंस गयी तू खुद ही उनमें, इसमें क्या बवाल है
तू अकेली नहीं है पागल दुनिया में अय जिंदगी,
मिल जाएंगी हज़ारों, भला इनका क्या अकाल है
सच है कि न जीते हम जिंदगी हिसाब से,
#गुनाह तो अपना है भला औरों से क्या मलाल है

Dard koi nahi samajhta

क्या गुज़री है दिल पर, कौन समझता है
किसी और का दर्द, भला कौन समझता है
खो गए गमों की भीड़ में मेरा #नसीब था,
किसी और के अज़ाब, भला कौन समझता है
मेरा नाज़ुक सा #दिल रोने लगता है यूं ही,
उस मूर्ख का यूं रोना, भला कौन समझता है
सब जीते मरते हैं यहाँ सिर्फ अपने लिये
यहाँ औरों के हालात, भला कौन समझता है...