एक व्यक्ति की आदत थी की वो रोज़ सुबह
मिलने वाले हर किसी को नमस्ते कहता था...
एक दिन एक व्यक्ति ने उसे जवाब में बुरा भला कहना शुरू कर दिया ...
वो ऐसा रोज़ करता था...
.
एक दिन किसी ने उससे पुछा कि वो इंसान रोज़ तुम्हे गाली देता है....
फिर तुम उसे नमस्ते क्यों करते हो ?
तो उस व्यक्ति का जवाब था...
कि जब वो मेरे लिए अपनी बुरी आदत नहीं छोड़ सकता...
तो मैं उसके लिए अपनी अच्छी आदत क्यों छोड़ दूँ ...
You May Also Like



