उनके लिए #दिल को, जलाना हमें आता है
उनके दुःख दर्द को, अपनाना हमें आता है
उनकी ख़ुशी में ही ढूंढते हैं हम अपनी ख़ुशी,
अपने उदास चेहरे को, छुपाना हमें आता है
हम तो घिर गए हैं रेत के समंदर में दोस्तो,
ग़म नहीं यारो, रेत से घर बनाना हमें आता है
प्यार का संगीत न गूंजा तो क्या हुआ ?
मगर दर्द ए दिल का गीत, गाना हमें आता है...

Leave a Comment