ग़म देकर रुला देने की, आदत है उसकी
दूर खड़े खड़े मुस्काने की, आदत है उसकी
बस अजब से रंग दिखा कर ज़िंदगी को,
यूँ ही तमाशा दिखाने की, आदत है उसकी
मोहब्बत तो बस एक खेल है उसके लिए,
लोगों का दिल दुखाने की, आदत है उसकी
पकड़ के रखना अपनी तक़दीर को तुम,
झटके से दिल तोड़ देने की, आदत है उसकी...
You May Also Like





