माँ कहती – शादी कर लो… शादी कर लो… शादी कर लो
ऐसे कैसे शादी कर लूँ
अभी तो इश्क़ होना बाकी था..
किसी के ख्यालों में खोना बाकी था..
जागता तो पहले भी था दोस्तों के साथ रातों को
अभी तो किसी के लिए सारी रात जागना बाकी था …
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…
हम सोचते थे रात में तारों को देख कर
अभी तो चाँद में किसी का चेहरा नज़र आना बाकी था..
अभी तो इश्क़ होना बाकी था …
कुछ घंटों तक मैसेज ना आये तो किसी से रूठना बाकी था
जब कॉल not reachable आये तो किसी के लिए बेचैन होना बाकी था…
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…
अभी तो वीकेंड की आधी रातों को ओल्ड मॉन्क पी कर जागते हैं
अभी किसी के लिए जागते जागते रातों को चाय पीना बाकी था…
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…