#सरकार की अगली घोषणा
अचानक किसी दिन😁
1. आज मध्यरात्रि 12 बजे से
पुरानी सारी शादियां रद्द की जाती हैं।
पुरानी बीवियां कल से नहीं चलेंगी।
2. आप अपनी पुरानी बीवियों को
30 दिसम्बर तक कोर्ट या
वापस ससुराल में जमा करवा सकते हैं।
3. अगले 2 दिन तक सभी मन्दिर
और #Mariage रेजिस्ट्रेशन ऑफिस बन्द रहेंगे।
4. 24 नवम्बर तक हर रोज 2 घंटे तक
नई बीवी के साथ रह सकते हैं।
बाद में धीरे-धीरे इसकी समय सीमा बढ़ाई जाएगी।
जनहित में जारी।।